News for airtel user. Privacy news

Airtel यूजर्स को सतर्क रहने की जरुरत है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, Airtel नंबर्स का डाटा लीक हुआ है। इसमें यूजर्स का नंबर, नाम, पता, शहर, आधार कार्ड नंबर और लिंग जैसी जानकारियां शामिल हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि हैकर्स ने 2.5 मिलियन यानी 25 लाख यूजर्स के ज्यादा का डाटा अपने पास रखा है। हालांकि, हैकर्स का यह कहना है कि उनके पास भारत के सभी Airtel यूजर्स का डाटा है और वो उसे बेचना चाहते हैं। अगर यह होता है कि तो Airtel यूजर्स के लिए यह खतरे की घंटी साबित हो सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

What is signal app, signal app features, what'sapp's alternative App, signal private messaging, what'sApp Vs signal